पापा
पापा


पापा है तो बेटी राजकुमारी है।
पापा नहींं है बेटी आम इंसान है।।
पापा है तो बेटी के नखरे हजार है।
पापा नहीं है तो बेटी कठपुतली है ।।
पापा है तो बेटी के लिए परियो की दुनिया है ।
पापा नहीं है तो बेटी के लिए जालिमो की दुनिया है ।।
पापा है तो बेटी के चेहरे पर मुस्कान है ।
पापा नहीं है तो बेटी के चेहरे पर मायूसी है ।।
पापा है तो बेटी के लिए दुनिया रामजी जैसे सतयुग है।
पापा नहीं है तो बेटी के लिए दुनिया कल्कि जैसे कलयुग है ।।
पापा है तो बेटी के सारे अरमान पूरे है ।
पापा नहीं है तो बेटी के कोई अरमान नहीं है।।
पापा है तो बेटी के जिद्द है ।
पापा नहीं है तो बेटी की मजबूरी है ।।
पापा है तो बेटी के लिए पापा का प्यार सुकून है।
पापा नहींं है तो बेटी के लिए दुनिया का प्यार छलावा है।।