STORYMIRROR

Prashant V Shrivastava

Others

2  

Prashant V Shrivastava

Others

नहीं मुमकिन दूसरा अमिताभ

नहीं मुमकिन दूसरा अमिताभ

1 min
303


ये मुमकिन है कोई ज़र्रा आफ़ताब हो जाए 

लेकिन नहीं मुमकिन दूसरा अमिताभ हो जाए।


जिसकी शख़्सियत के रुतबे 

फैले हैं कहकशाँ से भी आगे 

जिसकी आवाज़ में ज़िंदादिली है 

जो पहुँचती है आसमान से भी आगे।

 

भले दुनिया में ज़ाहिर, सब उसके राज़ हो जाएँ 

लेकिन नहीं मुमकिन दूसरा अमिताभ हो जाए।


अदाकारी का शहंशाह वही है 

हर परदे पर उसी की सल्तनत है 

उसकी ऊँचाई छूने को चले 

ऐसे तसव्वुर की भी किस में हिम्मत है।

 

वही चाहे तो झुक के, किसी के साथ हो जाए 

लेकिन नहीं मुमकिन दूसरा अमिताभ हो जाए।


Rate this content
Log in