मुहब्बत एक जिम्मेदारी है
मुहब्बत एक जिम्मेदारी है
1 min
181
कहते हैं नसीब वालों को मिलती है मुहब्बत ,
लेकिन मैं कहती हूं नसीबवाला वही होता है
जो निभाता है मुहब्बत!
एक पल काफी है भरोसा तोड़ने के लिए,
लग जाते हैं साल उसे जोड़ने में।
मुश्किल से मिलता है सच्चा प्यार,
मत बनाओ किसी कमजोर दिल को अपना हथियार।
जब मानता है कोई तुम्हें अपना वरदान,
तब जीवन भर करना उनका सम्मान।
