STORYMIRROR

Adyasa Sharma

Others Children

3  

Adyasa Sharma

Others Children

मेरी नानी

मेरी नानी

1 min
417

नानी! आपकी बड़ी याद आती है

नानी! आपकी बड़ी याद आती है

आपकी सुरीली आवाज आज भी कानों में बजती है

नानी! आपकी बड़ी याद आती है।।


मेरा यूं ही रूठ जाना, और आपका मनाना

प्यार से सिर में हाथ फेरना,

आंसू निकले तो तुरंत पोंछ देना,

और हमेशा सीने से लगाए रखना,

याद आने से बाहें तड़पती है,

दिल से लगाने वाली को ढूंढती है,

नानी! आपकी बड़ी याद आती है।।


रूठना छोड़ सा दिया, 

आपके जाने के बाद,

मनाने वाली पास न हो,

रूठने का मजा ही क्या!


हमेशा पढ़ाई का पूछना,

मेरे सफलता में सबसे ज्यादा खुश होना,

रिज़ल्ट से पहले मुझसे ज्यादा आपका दिल धड़कना,

याद आने से आज भी रुलाती है,

नानी! आपकी बड़ी याद आती है!



Rate this content
Log in

More hindi poem from Adyasa Sharma