मेरी बहन
मेरी बहन
1 min
11
मुझे तेरी फ़िक्र है,
इसलिए वक़्त बेवक्त,
तुम्हें याद करता हूँ,
कहने को कुछ भी नहीं,
फिर भी,हरदम तुझसे,
बात करता हूँ,
भाई हूँ, तेरा इस पर,
बहुत अभिमान करता हूँ।
