STORYMIRROR

Shubha Shukla

Others

3  

Shubha Shukla

Others

मेरे भारत में तुम्हारा क्या काम है

मेरे भारत में तुम्हारा क्या काम है

1 min
178


लॉकडाउन लॉकडॉउन शहरवासियों लगा है लॉक डाउन 

सावधान सावधान देशवासियों हो जाओ लॉक डाउन


1-- हल्के में ना कोरोना को लो शहरवासियों

   घर से ना निकलो बेफिकर रायपुर वासियों


  एकएक से ये मिलके बढ़ रहा है लगातार

     - सावधान 


2-मुंह पे लगाके मास्क बाहर निकलना है

   साबुन से हाथ बार बार हमको धोना है


  संकट की घड़ी टालने अब हो जाओ तैयार

  -सावधान


4- एक चीन ही क्या काम था दुश्मनी भंजाने को                ऊपर से ये जमाती हैं पीड़ित बढाने को। 


 इंसानियत को भूल के बैठा है ये इंसान 

-सावधान


3-छतीसगढ में मातम ज्यादा नहीं हुआ

   औरों की अपेक्षा हमने कम ही है खोया

   तो क्यूं निकल के जिंदगी को कर रहे बर्बाद

- -सावधान


4-छत्तीसगढ़ तो किस्मत से था बड़ा धनी 

   भूपेश जी के जैसा पाया मुख्यमंत्री

महामारी के खिलाफ किया जंग ए एलान-


सावधान सावधान देश वासियों हो जाओ सावधान

लॉक डाउन लॉक डाउन शहर वासियों हुए है लॉक डाउन।


Rate this content
Log in