मेरे बारे में........
मेरे बारे में........
1 min
13.7K
मेरे बारे में कोई तो राय उनकी भी होगी
उसने भी कभी मोहब्बत की तो होगी।
नहीं चाहते हम इम्तेहाँ और इश्क़ में
इम्तहाँ ए इश्क़ में गलतियाँ हमने की तो होंगी।
रूठ कर यूँ ही नहीं चला जाता है अपना कोई
रूठने की इजाज़त उसने हमसे माँगी तो होगी।
हर कोई दोस्त रहता नहीं बुरे वक़्त में लेकिन
दोस्ती बुरे वक़्त की सभी से होती तो होगी।
समझ न पाऐ हम ज़िन्दगी की शर्तोंं को
ज़िन्दगी ने हमसे कोई ख़्वाहिश की तो होगी।
मुकर जाना करके वादे निभाने के
सियासतदानों से उसकी पहचान पुरानी होगी।
