STORYMIRROR

Gurudeen Verma

Children Stories

4  

Gurudeen Verma

Children Stories

मेरा भारत महान है

मेरा भारत महान है

1 min
1.0K

मेरा भारत महान है, यह मेरी जान है।

सारे जहां से अच्छा, मेरा हिंदुस्तान है ।।

मेरा भारत महान---------------।।


कश्मीर है स्वर्ग इसका, दिल्ली है दिल इसका।

बहती यहाँ गंगा- जमुना,गुनगुनाती गीत इसका।।

यहाँ धोरों की भी धरती, प्यारा राजस्थान है।

सारे जहां से अच्छा, मेरा हिंदुस्तान है।।

मेरा भारत महान-----------------।।


रहते हैं यहाँ मिलजुलकर, हिंदु, मुस्लिम, सिक्ख,ईसाई।

सम्मान सभी को मिलता है, आपस में ये सभी है भाई।।

देती सन्देश इंसानियत का, गीता और कुरान है।

सारे जहां से अच्छा, मेरा हिंदुस्तान है।।

मेरा भारत महान----------------।।


हम इसकी शान को, कम कभी नहीं होने देंगे।

जरूरत हुई जान देने की, जान इसपे हम देंगे।।

देव, ऋषि, मुनियों और वीरों की यह खान है।

सारे जहां से अच्छा, मेरा हिंदुस्तान है।।

मेरा भारत महान----------------।।


Rate this content
Log in