मैं
मैं

1 min

281
मैं जो यूंही चल रहा
अंदर ही अंदर जल रहा
कुछ पाने की तम्मना इस
कदर बेकरार करती है
कहीं जो है उससे तो न फिसल रहा।
माना "मैं" हूं एक अकेला
क्या भरोसा
की "हम" होने से लग जाए मेला।
"मैं" जो भावना है द्वेष की
"हम" जो कल्पना निवेश की।
मैं चल पड़ा उन गुमनाम राहों पर
बिन मोड़ के चौराहों पर
तलब बस उसको पाने की
जो बना समंदर आँहों पर