STORYMIRROR

मैं तो सब को प्यार करूँगा

मैं तो सब को प्यार करूँगा

1 min
13.8K


नहीं रहा माँ इतना छोटा

समझ सकूँ ना घर का टोटा।

तुम खटती हो घर घर जाकर

पोंछा, झाड़ू, बर्तन कर कर।

पर मैं समझ नहीं पाता हूँ

बापू काम नहीं करते क्यों।

बात बात पर झगड़ा करते

दारू पी लेटे रहते क्यों ।

क्यों बापू माँ हमें पीटते

और पीटते तुमको भी माँ?

क्यों तुम बस सहती रहती हो

क्यों चुप-चुप बस रह जाती माँ?

क्या बापू को प्यार नहीं है

क्यों रूखे रूखे से रहते?

कितना अच्छा लगता ना माँ

प्यार हमें जो बापू करते।

सच कहता हूँ माँ नहीं मैं

ऐसा बापू कभी बनूँगा।

जैसे मेरी टीचर करती

मैं तो सबसे प्यार करूँगा।


Rate this content
Log in