STORYMIRROR

Shalini Rai 'INSPIRATION'

Others

3  

Shalini Rai 'INSPIRATION'

Others

मां ..........

मां ..........

1 min
220

मां संवेदना है, भावना है ,

एहसास है I

मां जीवन के फूलों में खुशबू का वास है I 

मां रोते हुए बच्चे का , 

खुशनुमा पलना है I

मां मरुस्थल में मीठा सा झरना है I

मां लोरी है ,गीत है ,

प्यारी सी थाप है 

मां आंखों का   सिसकता हुआ किनारा है I

गालों पर पप्पी ,ममता की धारा है, 

मां  झुलसते दिनों में कोयल की बोली है I

मां कलम है , दवात है , 

स्याही है ,

मां परमात्मा की स्वमेव गवाही है I

मां त्याग है, तपस्या है

सेवा है, 

मां फूंक से ठंडा किया कलेवा है I

मां काशी है ,काबा है,और चारों धाम है I 

 



Rate this content
Log in