STORYMIRROR

anuradha nazeer

Others

1  

anuradha nazeer

Others

माँ की इच्छा

माँ की इच्छा

1 min
105


माँ की इच्छा है कि

आप मेरी कब्र पर अपना नाम लिखें।

पुकारने के लिए नहीं है

उदर भी तुम्हें ।

गोद में रखने के लिए

वही मां हैं।

कभी भी अपने बच्चे की यादें।

और कुछ भी नहीं।

अपने आप की भी ।

परवाह न करें,

हमेशा बच्चों के ख़याल

में ज़िन्दगी चलाते हैं।


Rate this content
Log in