STORYMIRROR

Surya Prakash Shukla

Others

3  

Surya Prakash Shukla

Others

माँ बेटी का प्यार

माँ बेटी का प्यार

1 min
257

ये निगाहें कर रही है कब से इन्तजार

प्यारी बिटिया कब आये अपने द्वार

बाहें फैलाये अरमा जगाये पलके बिछाये

कब से बैठ दरवाजे पर कर रही है इन्तजार

प्यारी बिटिया कब आये अपने द्वार


याद आती है बिटिया की हर वो बात

कैसे छिप जाती थी जब भी खाती थी डाट

आँचल मे छिप जाना,सरारते करना,हंसना हसाना

दुल्हन की तरह सजना ,परियों की तरह लगना

गुड्डे के संग झूमते सारी रात आये हमे हर पल वो याद

मेरि बिटियाँ कब आये अपने द्वार


बिटिया की दास्ताँ


कहती रहती है माँ मुझसे

आ जल्द आजा तु झट से

हुये तुझको देखे न जाने कितने दिन

और इन्तजार न होगा अब एक भी दिन

सुन ले तु जरा अब इस पल

वर्ना नम हो जायेंगी आँखे इस पल


माँ नम न कर आँखे अब तु

मै जल्द आऊँगी न रो अब तु

है मेरी प्यारी माँ जो तु

सबसे प्यारी दुलारी है तु

तेरी बिटिया हूँ मै रहू चाहे जितनी भी दूर

मत कर इन्तजार तु अब इतना

तेरे द्वार पे आऊँगी बस कहना है इतना



Rate this content
Log in