STORYMIRROR

Priyanka Singh

Others

4  

Priyanka Singh

Others

माचिस से घर

माचिस से घर

1 min
300

माचिस से घर 

हम तीली से,

कभी जल जाते 

कभी सीले से। 


धूप को तरसे

और बारिश को,

बंद घरों में 

तरसे आँगन को। 


ए. सी. कमरों में 

पीपल को सोचे,

सावन के झूले 

हवा के झोंके। 


काश छत पर चढ़ 

बारिश में नहाते,

ठहरे पानी में 

कागज़ी नाव चलाते। 


कैसे कर लें 

माचिस से घर में,

अपने मन की 

ये सारी बातें। 


काश कि कोई 

उपहार स्वरूप,

मुट्ठी में लाए 

थोड़ी सी धूप। 


अंजुली में भर 

बारिश भी लाए,

थोड़ी नीम की 

छांह ले आये। 


साथ ले आए

वो अल्हड़पन भी,

वो बेफिक्री और 

बचपन का मन भी। 



Rate this content
Log in