STORYMIRROR

Shan Fatima

Others

3  

Shan Fatima

Others

लड़कियाँ

लड़कियाँ

1 min
222


कमर में टाँगे छोटे भाइयों को

देखी हैं कभी

कम उम्र लड़कियाँ

या फिर

चेहरे पर अनगिनत भावों को लिए

चौराहे पर गुब्बारे बेचती

लड़कियाँ।


देखी हैं कभी

बर्तन मांजती माँ के इंतज़ार में 

तुम्हारी चौखट पे बैठी

छोटी लड़कियाँ 

मैंने देखी हैं 

बेहद खूबसूरत

सांवली लड़कियाँ।


Rate this content
Log in