क्या हम आज़ाद है?
क्या हम आज़ाद है?

1 min

131
कहने को हम आज़ाद हैं, पर क्या सचमे हम फ्री इण्डिया के तहत आबाद हैं?
दिन के शुरू होते ही आता है कि कहीं ढेर सारी फ़रियाद है।
अखबार के पलटते पन्नों से पता चलता है कि आज फिर कोई बर्बाद है।
हर पन्ने के हर कोने में मिलता आपको सिर्फ नाराज़गी का स्वाद है।
देश की बेटियाँ आज भी सुरक्षित नही, चारों तरफ फैला अवसाद है।
आंदोलन के नाम पर जो तुम क्षति पहुँचा रहे हो वह भी देश की ही जायदाद है।
कैसे मिली हमे आजादी क्या तुम भूल गए की आज भी याद है?
सिर्फ नुक्कड़ और चौराहों पर तिरंगा फैराने से ही क्या हम आजाद हैं?