कविता
कविता
1 min
436
होंठों पर मुस्कान थी,
आँखों में कुछ करने की चमक थी,
हौंसला मजबूत था,और कंधे पर बस्ता था,
ये तो "विद्यार्थी जीवन "का स्वरूप था,
जो जीवन में सबसे अच्छा था।
