STORYMIRROR

Khyati Varshney

Others

3  

Khyati Varshney

Others

कुछ दर्द ज़िन्दगी के....

कुछ दर्द ज़िन्दगी के....

1 min
316

अस्पताल के कमरे का ये अकेलापन

अंतर्मन तक दर्द की चुभन 

हर पल आशा और निराशा से जूझता मन

और कुछ नहीं बस, अब हिस्से है ज़िन्दगी के।।


फिर से दौड़ने की चाह

बेफिक्र चलने की उम्मीद

वो झूम झूम के नाचने को करता मन

और कुछ नहीं बस अब किस्से है ज़िन्दगी के।।


हर बार यूँ आँखों का नम हो जाना

अपनों को याद करते करते कहीं खो जाना

टूटती उम्मीद को बांधकर फिर से खड़े हो जाना

और कुछ नहीं बस अब मुश्किल मोड़ है ज़िन्दगी के।।


संभालना 'ख्याति', ना टूट के बिखर जाना

ये सब तो बस कुछ दर्द है ज़िन्दगी के ।


Rate this content
Log in