करने दो हमें
करने दो हमें
1 min
27.6K
गोली की बौछार करने दो हमें,
आग दरिया पार करने दो हमें.
आज हमको ही बचानी आन है,
दुश्मनो पे वार करने दो हमें.
चाहते हैं ना रहे नफ़रत कहीं,
आज खुदसे प्यार करने दो हमें.
प्यार से हम दिल सभी के जीतले,
प्यार को गुलज़ार करने दो हमें.
है बनानी "मित्र" इक दुनिया हसीं,
खुद की जान निसार करने दो हमें.
