कोरोना गाथा
कोरोना गाथा
कोरोना की व्यथा से सब जाम हो रहा है
जिसको हुआ कोरोना तो जुकाम हो रहा है
वैक्सीन के बिना ही, इलाज चल रहा है
हैरान है जमाना ,रिकवर भी हो रहा है
वायरल फीवर में भी अब पॉजिटिव निकल रहा है
जिसको हुआ कोरोना तो जुकाम हो रहा है
जब तक हो तुम कोरोना अर्थव्यवस्था थमी है
वैक्सीन के अलावा उम्मीद कुछ नहीं है
कब तक लगे लॉकडाउन ,अनलॉक हो रहा है
जिसको हुआ कोरोना तो जुकाम हो रहा है
बिन मास्क को लगाए बाहर कभी ना जाऊँ
एक छींक भी आये तो आइसोलेट मैं हो जाऊँ
तेरे खौफ से कोरोना ये बवाल हो रहा है
जिसको हुआ कोरोना तो जुकाम हो रहा है
काढ़ा पिए बिना तो एक दिन भी न बिताऊँ
बिन सैनेटाइज़र के घर में मैं कुछ न लाऊँ
इम्यूनिटी बढ़ाने को व्यायाम हो रहा है
जिसको हुआ कोरोना तो जुकाम हो रहा है
कोरोना की व्यथा से सब जाम हो रहा है
जिसको हुआ कोरोना तो जुकाम हो रहा है
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा भजन की धुनपर
