STORYMIRROR

Jigyasha Shrivastava

Others

3  

Jigyasha Shrivastava

Others

कोरोना गाथा

कोरोना गाथा

1 min
220

कोरोना की व्यथा से सब जाम हो रहा है 

जिसको हुआ कोरोना तो जुकाम हो रहा है

 

वैक्सीन के बिना ही, इलाज चल रहा है 

हैरान है जमाना ,रिकवर भी हो रहा है 

वायरल फीवर में भी अब पॉजिटिव निकल रहा है 

जिसको हुआ कोरोना तो जुकाम हो रहा है 


जब तक हो तुम कोरोना अर्थव्यवस्था थमी है 

वैक्सीन के अलावा उम्मीद कुछ नहीं है 

कब तक लगे लॉकडाउन ,अनलॉक हो रहा है 

जिसको हुआ कोरोना तो जुकाम हो रहा है 


बिन मास्क को लगाए बाहर कभी ना जाऊँ 

एक छींक भी आये तो आइसोलेट मैं हो जाऊँ 

तेरे खौफ से कोरोना ये बवाल हो रहा है 

जिसको हुआ कोरोना तो जुकाम हो रहा है 


काढ़ा पिए बिना तो एक दिन भी न बिताऊँ 

बिन सैनेटाइज़र के घर में मैं कुछ न लाऊँ 

इम्यूनिटी बढ़ाने को व्यायाम हो रहा है 

जिसको हुआ कोरोना तो जुकाम हो रहा है 


कोरोना की व्यथा से सब जाम हो रहा है 

जिसको हुआ कोरोना तो जुकाम हो रहा है

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा भजन की धुनपर 


Rate this content
Log in

More hindi poem from Jigyasha Shrivastava