कॉलेज के दिन
कॉलेज के दिन
1 min
290
कॉलेज की दुनिया
सतरंगी खुशियां
बिन्दास मस्तियाँ
बेपरवाह हस्तियां
बेफिक्र ये दिन
कुछ पल का टेंशन
जी लो ये लम्हे
छोड़ो कल की फिक्र
कॉलेज की यारी
सबसे है प्यारी
दुनिया से न्यारी
सब पर है भारी
दोस्तों की बाते
लंबी मुलाकाते
पढ़ाई की राते
खट्टी मीठी यादे
कॉलेज के ये दिन
जी लो जी भरकर
जियो सब मिलकर
फिर हो ना हो कल