STORYMIRROR

Pratiksha Tungar

Others

3  

Pratiksha Tungar

Others

कॉलेज के दिन

कॉलेज के दिन

1 min
281

कॉलेज की दुनिया 

सतरंगी खुशियां 

बिन्दास मस्तियाँ

बेपरवाह हस्तियां


बेफिक्र ये दिन 

कुछ पल का टेंशन 

जी लो ये लम्हे 

छोड़ो कल की फिक्र


कॉलेज की यारी

सबसे है प्यारी

दुनिया से न्यारी

सब पर है भारी


दोस्तों की बाते 

लंबी मुलाकाते

पढ़ाई की राते

खट्टी मीठी यादे


कॉलेज के ये दिन

जी लो जी भरकर

जियो सब मिलकर

फिर हो ना हो कल


Rate this content
Log in