किससे क्या सीखें
किससे क्या सीखें
1 min
39
चींटी से सीखें श्रृंखला
कौवा से सीखें चतुरता
कुत्ता से सीखें विश्वास
चील से सीखें ऊँची आश।।
पेड़ से सीखें परोपकार
सागर से सीखें विशालता
नदी से सीखें आगे बढ़ना
सितारों से सीखें चमकना।।
सूर्य से सीखें समयनिष्ठा
पर्वत से सीखें धैर्य
बगुला से सीखें ध्यान करना
फूलों से सीखें महकना।।
