ख्याल
ख्याल
1 min
433
अंधेरों में रोशनी करते हैं
ये बन्दे जो शायरी करते हैं
ज़ख्मी होते हैं जिगर भी लेकिन
मोहब्बत की पैरवी करते हैं
हमने काटी है जवानी यूं ही
अब तो बच्चे आशिकी करते हैं
तेरे घायल को बचा क्या चारा है
हंसते हंसते खुदकुशी करते हैं
तेरी आंखो के नशे के तालिब
वो उम्र सारी मयकशी करते हैं।
