STORYMIRROR

Shalini Narayana

Others

3  

Shalini Narayana

Others

खुशनुमा बसंत।।

खुशनुमा बसंत।।

1 min
289

पतझड़ के मौसम की हुई विदाई

पीली पीली सरसों से खेतें लहराई,


अमिया की डारी बौरों से झूली

बागों पर छा गई फूलों की होली,


कोमल नीम के पत्ते सरसरा रहे संग पवन

भर उठा हवा में बसंत का मतवाला रंग,


भंवरे गा रहे हैं प्रेम गान

कोयल ने छेड़ दी है कूहू कूहू की तान


पहन लिया है फिजा ने बसंती चोला

दुआ है लगा रहे यू हीं खुशियों का मेला


रहे ये सुख सब के जीवन में अनंत

लो आ गया है खुशनुमा बसंत।



Rate this content
Log in