खुशियों की सौगात,नारी शक्ति
खुशियों की सौगात,नारी शक्ति
1 min
196
नारी है जननी हमारी
करना उसका सम्मान
अष्त्भुजधारिणी वह
भगवान से पाया वरदान
खाना पकाती परोसती
परिवार मे सबसे भोली
निभाती नातारिश्ता वह
भर देती सुख से झोली
हाथ बॅंटाती सब काम में
उसके बिना जीवन अधुरा
उसे रूठना मत देना कभी
दो खुशी का मौका सुनहरा
दादी नानी बुआ और मौसी
बटोरती है सदा सबको प्यार
पाना चाहती इज्जत आपसे
मत भूलो आप भी उसे यार
जीना सिखाती है हमेशा मॉं
सदाबहार हरी भरी हरियाली
लाओ आप उसके जीवनमें
संसार की सारी खुशहाली
