STORYMIRROR

Bharati Sawant

Others

3  

Bharati Sawant

Others

खुशियों की सौगात,नारी शक्ति

खुशियों की सौगात,नारी शक्ति

1 min
196


नारी है जननी हमारी 

करना उसका सम्मान

अष्त्भुजधारिणी वह

भगवान से पाया वरदान 


खाना पकाती परोसती

परिवार मे सबसे भोली

निभाती नातारिश्ता वह

भर देती सुख से झोली


हाथ बॅंटाती सब काम में

उसके बिना जीवन अधुरा

उसे रूठना मत देना कभी

दो खुशी का मौका सुनहरा


दादी नानी बुआ और मौसी

बटोरती है सदा सबको प्यार

पाना चाहती इज्जत आपसे

मत भूलो आप भी उसे यार


जीना सिखाती है हमेशा मॉं

सदाबहार हरी भरी हरियाली

लाओ आप उसके जीवनमें

संसार की सारी खुशहाली




Rate this content
Log in