STORYMIRROR

Divik Ramesh

Others

3  

Divik Ramesh

Others

ख़ूब नाचते भूल के सर्दी

ख़ूब नाचते भूल के सर्दी

1 min
27K


सर्दी पड़ती है जब ज़्यादा

थरथर थरथर मैं काँपता

लिए रजाई पड़ा रहूँ मैं

काँप-काँप कर जी बस चाहता।

मैंने देखा है टी.वी. में

बर्फों में रहते हैं फ़ौजी।

इतनी इतनी इतनी इतनी

सर्दी में रहते हैं फ़ौजी।

तने-तने चलते रहते हॆं

अपनी बंदूकों को लेकर।

मन तो करता होगा उनका

सोऐं कम्बल बड़ा तानकर।

पापा मैं तो थरथर काँपू

बस थोड़ी सी ही सर्दी में,

पर कैसे रहते होंगे ये

इतनी बर्फीली सर्दी में।

बोले पापा ठीक कहा पर

इतना बेटू सच्ची जानों

देश की खातिर फर्ज़ की अग्नि

होती गरम बहुत सच मानों।

उसी आग में तप-तप फ़ौजी

फ़र्ज़ निभाते भूल के सर्दी।

हम सब की जब ख़ुशी देखते

ख़ूब नाचते भूल के सर्दी।


Rate this content
Log in