STORYMIRROR

Divik Ramesh

Others

2  

Divik Ramesh

Others

खेल महीनों का

खेल महीनों का

1 min
13.6K


अच्छी लगती हमें जनवरी

नया वर्ष लेकर है आती।

ज़रा बताओ हमें फरवरी

कैसे इतने फूल खिलाती।

ज़रा बताना हमको भी तो

मार्च गर्म क्यों होने लगता?

आते ही अप्रैल हमें क्योंं

छुट्टियों का सा मौसम लगता?

मई-जून पर कैसे हैं जी

जा पहाड़ हो जाते ठंडे।

पर दिल्ली-कलकत्ता आकर

बरसाते गर्मी के डंडे।

जुलाई-अगस्त महीनों में

सब कुछ हरा भरा हो जाता।

और सितम्बर-अक्टूबर में

मौसम ख़ूब सुहाना होता।

दिल्ली की मैं बात करूँ तो

आ नवम्बर सर्दी लाता।

और दिसम्बर आकर उसको

बढ़ा बढ़ा कर ख़ूब बढ़ाता।


Rate this content
Log in