STORYMIRROR

कहाँ है उनको वक़्त

कहाँ है उनको वक़्त

1 min
13.4K


कहाँ है उनको वक़्त हमें याद करने के लिऐ ,
हम तो कुछ भी नहीं हैं उनके लिऐ

तमाम उम्र गुज़ार दी मैनें जिसके ख़याल में ,
वो किसी और के संग तैयार हैं उडान के लिऐ

वक़्त निकलता रहा और वो भी बदलते रहे ,
बस उसने दर्द ही बचाकर रखा था मेरे लिऐ

ख़ुशियों ने भी छोड़ दिया साथ मेरा ,
बस ग़म ही थे जिन्दगी में मेरे लिऐ

----- रमन शर्मा ।


Rate this content
Log in