STORYMIRROR

Hemangi Shukla

Others

2  

Hemangi Shukla

Others

कभी तो पूछते...

कभी तो पूछते...

1 min
3.1K

हमेशा लगा की तुम हो 

पर क्यों, तुम नहीं थे,

इसी बात पे कहते हैं की कभी तो पूछते...


राहें तकते रहे, छुपाते रहे 

बिखर कर संभलते रहे, 

इसी लिये कहते है कभी तो पूछते... 


अगर पूछते तो क्या बताते नहीं...

अपनी हर ग़लती का हिसाब लगाते नहीं...  

बार बार कहते रहे की कभी पूछते तो सही...


ना पूछना हो तो चले ही जाओ,

ऐसे बार बार आके यूं हम को ना सताओ...

आ आ के क्यों कहते हो की कहते नहीं...



Rate this content
Log in