STORYMIRROR

Shubham Bade

Others

2  

Shubham Bade

Others

जरूरी है क्या

जरूरी है क्या

1 min
164

अगर इश्क़ है, 

तो उसे हरबार जताना जरूरी है क्या,

कुछ बाते इशारों से भी समझ लिया करो 

उन्हें हरबार लफ्जों मे बताना जरूरी है क्या?


अगर कुछ खता हो जाती है हमसे, तो

कभी हंसकर भुला भी दिया करो,

हरबार यूँ हमसे नाराज होकर 

हमे तड़पाना जरूरी है क्या ?


कुछ गलतफहमियां हो जाये कभी,

तो बैठ कर सुलझाई भी तो जा सकती हैं,

हरबार उनपर लड़कर एक दूसरें को 

दुखाना जरूरी है क्या ?


कभी अगर खुद को झुकाकर 

हम रिश्तों को बचा सकतें है,

तो फिज़ूल झूठी अना के खातिर 

रिश्तों को बिगाड़ना जरूरी है क्या ?


Rate this content
Log in