STORYMIRROR

Shubham Bade

Others

2  

Shubham Bade

Others

जरूरी है क्या

जरूरी है क्या

1 min
676

अगर इश्क़ है, 

तो उसे हर बार जताना जरूरी है क्या,

कुछ बातें इशारों से भी समझ लिया करो 

उन्हें हरबार लफ्जों मे बताना जरूरी है क्या ?


अगर कुछ खता हो जाती है हमसे, तो

कभी हंसकर भुला भी दिया करो,

हरबार यूँ हमसे नाराज होकर 

हमे तड़पाना जरूरी है क्या ?


कुछ गलतफहमियां हो जाये कभी,

तो बैठ कर सुलझाई भी तो जा सकती हैं,

हरबार उनपर लड़कर एक दूसरे को 

दुखाना जरूरी है क्या ?


कभी अगर खुद को झुकाकर 

हम रिश्तों को बचा सकतें है,

तो फिज़ूल झूठी अना के खातिर 

रिश्तों को बिगाड़ना जरूरी है क्या ?



Rate this content
Log in