STORYMIRROR

Aliza Fatima

Others

4  

Aliza Fatima

Others

जो बिगड़ा कुदरत का वापस लौटा नहीं सकते

जो बिगड़ा कुदरत का वापस लौटा नहीं सकते

1 min
274

कुदरत और उसके  तोहफ़े

इन तोहफ़ों से ही चल रही दुनिया

ये नहीं तो ज़िंदगी नहीं.................


है मनुष्य इतना ख़ुदगर्ज़ के हम सोच नहीं सकते,

अपनी लालच से को बिगड़ा कुदरत का

चाहकर भी लौटा नहीं सकते।

हवा में थी पहले एक अलग ही खुशबू,

बारिश की हर बूंद में था एक अलग ही जादू,

लालच में भर दिया सांसों को धूएं से ,

और छीन लि वो खुशबू हवा से,

बारिश का वो जादू वापस ला नहीं सकते,

जो बिगड़ा कुदरत का वापस लौटा नहीं सकते।


फिर भी है ये कुदरत हम्पर इतनी मेहरबान,

देती है हर मुश्किल, हर बीमारी का समाधान।

इसके एहसान कभी उतार नहीं सकते,

जो बिगड़ा कुदरत का वापस लौटा नहीं सकते

वापस लौटा नहीं सकते।


Rate this content
Log in