जंगल में मंगल
जंगल में मंगल
1 min
112
आओ चलें , सब घूमने जंगल,
कर दें उस जंगल में मंगल।
बंदर की तरह पूँछ हिलाएँ,
लंगूर की तरह छलांग लगाएँ।
मोर की तरह पंख फैलाएँ
साँप की तरह रेंगकर जाएँ।
आओ चलें , सब घूमने जंगल ,
कर दें उस जंगल में मंगल।
हाथी की तरह सूँड हिलाएँ ,
खरगोश की तरह दाँत दिखाएँ।
शेर की तरह चलकर जाएँ ,
उल्लू की तरह आँखें मटकाएँ।
