जिन्दगी
जिन्दगी
1 min
245
जिंदगी में उतार चढ़ाव क्यों है
दरिया में इतना बहाव क्यों है
समंदर में क्यों है इतना पानी
आफताब में यूँ आग क्यों है
इस उम्र में ऐसा जुनून
ख़लिश इतनी बयाँ नहीं होती
रास्ते में गड़े मील के पत्थर
फिर भी मंज़िल में भटकाव क्यों है
आग है रक्त नहीं जो छू लेते हो
ज़हर है आब नहीं जो पी लेते हो
चाँद छूने की इतनी हसरत
तू इतना माहिर चर्खअंदाज क्यों है
(चर्खअंदाज :तीरंदाज )
