STORYMIRROR

anuradha nazeer

Others

1  

anuradha nazeer

Others

जिंदगी कोई खेल नहीं

जिंदगी कोई खेल नहीं

1 min
322

जिंदगी कोई खेल नहीं 

सभी अपनी ओर से खेलने चाहते हैं,

अपनी ओर से खेलते भी हैं 

फिर भी जिंदगी अपने वश में नहीं है।  

पर एक बात है जो हर कोई भूल जाता है वो ये समझ ले,

रिश्ते बदलते, रास्ते बदलते, प्यार नहीं बदलता

बदलने पर वह प्यार नहीं होता है।

जीत भी गए, या हार भी गए ,प्यार प्यार है

प्यार में हारने पर भी प्यार प्यार है, जिंदगी कोई खेल नहीं।



Rate this content
Log in