Pradipta Panda
Others
जब दुःख और परेशानी से जीवन घिर जाए
जब उनसे बाहर निकलने की राह न नजर आए
तो बंद कर लो अपने नजर झुका लो अपने सर
कह दो उन्हें "हे प्रभु, जो तेरी इच्छा है तू कर,
मैं तो बैठा हूं तेरे आसरे तेरे दर
नहीं है मुझे कोई सुध कोई फिकर"
जीवन