जीवन
जीवन

1 min

8
जब दुःख और परेशानी से जीवन घिर जाए
जब उनसे बाहर निकलने की राह न नजर आए
तो बंद कर लो अपने नजर झुका लो अपने सर
कह दो उन्हें "हे प्रभु, जो तेरी इच्छा है तू कर,
मैं तो बैठा हूं तेरे आसरे तेरे दर
नहीं है मुझे कोई सुध कोई फिकर"