STORYMIRROR

Sudhir Srivastava

Others

4  

Sudhir Srivastava

Others

जीवन भी गणित

जीवन भी गणित

1 min
348

हम और हमारे जीवन का 

हर पल किसी गणित से कम नहीं है,

जीवन में जोड़ घटाव भी 

यहाँ कम कहाँ है,

गुणा भाग का खेल तो

चलता ही रहता है।

कभी जुड़ना तो कभी घटना

शेष भी रहता सदा है,

कोमा, बिंदी, बराबर,उत्तर भी यहां है।

कभी सही तो कभी गलत भी है

कभी उलझन कभी सुलझन

कभी आसान कभी मुश्किलें

जीवन में गणित से कहाँ कम है?

गणित से पीछा छूट सकता है

या पीछा तो छुड़ा लोगे,

मगर जीवन के गणित से

रोज के जोड़, घटाव, गुणा, भाग

शेष, उत्तर, बराबर से आखिर

पीछा भला कैसे छुड़ा लोगे?

बिना गणित के जीवन का भला

कैसे गुजारा कर लोगे?


Rate this content
Log in