जब बाँधूँगा उनको राखी
जब बाँधूँगा उनको राखी
1 min
14.3K
माँ मुझको अच्छा लगता जब
मुझे बाँधती दीदी राखी
तुम कहती जो रक्षा करता
उसे बाँधते हैं सब राखी।
तो माँ दीदी भी तो मेरी
हर दम देखो रक्षा करती
जहाँ मैं चाहूँ हाथ पकड़ कर
वहीं मुझे ले जाया करती।
मैं भी माँ दीदी को अब तो
बाँधूँगा प्यारी सी राखी
कितना प्यार करेगी दीदी
जब बाँधूँगा उनको राखी!
