STORYMIRROR

rajuram meghwal

Others

2  

rajuram meghwal

Others

इंसानियत धर्म है मेरा

इंसानियत धर्म है मेरा

1 min
49

मैं काला गरीब और वंचित हूं

मैं भी पंच-तत्वों से संचित हूं

महसूस मुझे भी तुम सा होता है

मैं भी मानव रंग से रंजित हूं

हिंदू हक और इस्लाम इश्क है मेरा

दलित दम और स्वर्ण स्वाभिमान है मेरा

ढालो न मुझे अनगिनत असहज सांचों में

मानवता मर्म और इंसानियत धर्म है मेरा


                   


Rate this content
Log in