STORYMIRROR

Narendra Chauhan

Others

3  

Narendra Chauhan

Others

इन्सान का बच्चा

इन्सान का बच्चा

1 min
27.4K


कोई अपनी चीज टूटने पर
बच्चा अक्सर रोता है।
पर आज मेरे टूटने पर
बच्चा कूद-कूदकर 
तालियाँ बजा-बजाकर 
बहुत हँसा।
खुश हुआ।
कुछ खोकर कुछ पाया है।
आखिर बच्चा भी तो इन्सान का है।
मैं बच्चे का गुल्लक था।


Rate this content
Log in