STORYMIRROR

HORILAL GHRITLAHARE

Children Stories

4  

HORILAL GHRITLAHARE

Children Stories

इजहार ए बचपन

इजहार ए बचपन

1 min
365

 वो कागज की नांव वो लकड़ी का घोड़ा

 वो रबर की पेंट वो भैया का शर्ट

 वह आम का बगीचा और बरगद की छांव 

 वो तालाब का ठंडा पानी और नहरों में रवानी

कच्ची इमली का खट्टापन मुस्कान दिला जता है

 वह दिन भी बड़ा याद आता है वह दिन भी


  हम बढ़ते गए सब भूलते गए बचपना 

  ना जाने कहां चला गया मेरे गांव का 

  सुख शहर में कहीं दूर चला गया

  बंद कमरों में रहकर अंग्रेजों की तहजीब 

सीख कर हमारी अपनी संस्कारों से समझौता किया


 वो नाना नानी का प्यार दादा-दादी सा यार सब 

पीछे छूट गया शहरों में आकर गांव का इंसान बिक गया 

भविष्य की कामना करते करते वर्तमान पीछे छूट गया


 ज़िंदगी मे अभी तो बहुत चलना बाकी है

 अभी तो कई इम्तिहानों से गुज़रना बाकी है

 हमे लड़ना है ज़िंदगी की सभी मुश्किलो से

 हमने तो मुठ्ठी भर ज़मीन नापी है।

अभी तो हमे सारा जहाँ नापना बाकी है।


Rate this content
Log in