STORYMIRROR

Pushpa Devi

Others

4  

Pushpa Devi

Others

इच्छा

इच्छा

1 min
232

जो मेरे घर कभी नहीं आएँगे,

मैं उनसे मिलने

उनके पास चला जाऊँगा...


एक उफनती नदी कभी नहीं आएगी मेरे घर

नदी जैसे लोगों से मिलने,

नदी किनारे जाऊँगा,

कुछ तैरूँगा और डूब जाऊँगा...


पहाड़, टीले, चट्टानें, तालाब

असंख्य पेड़ खेत,

कभी नहीं आएँगे मेरे घर

खेत-खलिहानों जैसे लोगों से मिलने

गाँव-गाँव, जंगल-गलियाँ जाऊँगा...


जो लगातार काम में लगे हैं

मैं फ़ुरसत से नहीं

उनसे एक ज़रूरी काम की तरह

मिलता रहूँगा...


इसे मैं अकेली आख़िरी इच्छा की तरह

सबसे पहली इच्छा रखना चाहूँगा.


Rate this content
Log in