हो ना जाये देर
हो ना जाये देर
1 min
231
कैसे करोगे इजहार ए मुझे भी बता दो
आपके दिल का हाल है हमे जता दो
करते है प्यार आप भी हमसे
दिल मे जो छुपा है उसे होटो पे भी ला दो
अब तो बस करो ये दिल का खेल
अरे यार कही हो ना जाये देर
होने दे तो दिल का दिल से मेल
कहीं गुजर ना जाये ये बातों का मेल
ना कोई शिकवा है ना कोई गिला है
तू तो मुझे नसीब से मिला है
नजाकत नशा है तेरे अशियाने का
आप तो बोल दे गीला है किस बात का
ये दस्तूर है जान ए इश्क का
मोहब्बत मे मिले दिवानो का
तू तो मिला वो नजराना हैं मेरा
आसमां का चांद भी है अधुरा
अब तो ख्वाईश हो गई है पुरी
बस तुझको ही समझने की है देरी।
