STORYMIRROR

हँसना और हँसते मरना

हँसना और हँसते मरना

1 min
27.4K


1

ये जंगली पौधे कहाँ से उगते  

कैसे मिलती जिजीविषा

कि कैसे होता पोषण?

खड़े हैं, सूखा, पाला, लू सहते

कभी न वह भिक्षुक बनते

फूल भी लगते,फल भी लगते

ये जंगली पौधे

2

एक लगाया घर पौधा 

खाद, पानी, मौसम-बदला 

फिर भी वह मुरझाया रहता

जंगल राजा, सिखला दो 

इसको भी जीवन जीना 

हँसना और हँसते मरना 

 

 


Rate this content
Log in