हम देश के युवा
हम देश के युवा
1 min
273
हम देश के युवा, उदासी हमारा रोजगार है
पूछे कोई तो दिया बता, पहचान हमारी बेरोजगार है
किसी ने काम पूछा तो किसी ने पूछी पढाई
बताया कोई काम नही, स्नाकोतर तक की है पढाई
उलेखित् है सविधान में , शिक्षा हमारा अधिकार है
हम देश के युवा, उद्देश्य हमारा रोजगार है
गरीबी के पाँव घर में, ऊँचे स्वपन दिखाये जाते हैं
क्या बनेगा बड़ा होकर, ये पूछकर पढाये जाते हैं
किसने कहा सरकार बदल दो, हमे तो बस हमारा अधिकार दिला दो
बढ़ाओ अवसर रोजगारो के, हमें हमारा सरोकार दिला दो
हिम्मत हारी पड़ी इन आँखो को, रोजगार की पहचान दिला दो
हम देश के युवा, उद्देश्य हमारा रोजगार है