STORYMIRROR

Pawan Jha

Others

2  

Pawan Jha

Others

हड्डी की ज़ुबाँ

हड्डी की ज़ुबाँ

1 min
294

इक दिन निकले सैर को

दिल में कुछ अरमान थे

एक तरफ थी झोपड़ियाँ

एक तरफ शमशान थे


पैर तले एक हड्डी आई

उसके यही बयान थे

चलने वाले ज़रा संभल के चल

हम भी कभी इंसान थे


हलचल का समा था चारों ओर

दिन यूँही न वीरान थे

सर कंधो पे हाथों में हाथ

दिन वो भी क्या दीवान थे


थे डूबे हम न कोई खबर

भाई उसके पहलवान थे

घर उसका एक अखाड़ा था

बस इससे हम अनजान थे


बस पहुँच गए हम उसके घर

दो शेर जहां दरबान थे

फिर दिल की बात जुबां पर आई

और पहुँचे हम शमशान थे।



Rate this content
Log in