गुजरते हुये लम्हे...
गुजरते हुये लम्हे...
1 min
250
ना आरजू है दिल में कोई
ना तमन्ना किसी सें कोई
ना किसी से कोई उल्फत
ना कोई शिकवा है अभी।
इन गुजरते हुये लम्हों का
शुक्रिया मानती हूं ।
अनजाने में हुई हो
अगर गलती,
तो ऐ जिंदगी तुझसे
माफी माँगती हूं।
