STORYMIRROR

गरीब की बीमारी

गरीब की बीमारी

1 min
14.3K


ख़ून रिस रहा है 
आँखों से मेरे
सफेद ख़ून 
लाल चकत्ते 
लिए हुए सफेद ख़ून
ओह 
इतना ख़ून
लगता है डूब जाऐगी यह व्यवस्था
लाल चकत्तों वाले सफेद ख़ून में 
जिसमें 
जल रहा 
तप रहा
आज का गरीब है
इंतेज़ार कर-कर के 
उन सुखद क्षणों का
जिसमें उनके लिऐ 
सच किऐ जाऐगें प्रशासन द्वारा
बनाऐ गऐ सुनहरे ख़्वाब
और नज़र पड़ेगी 
सरकार की
गरीब सबसे बड़ी बीमारी 
"गरीबी" पर।।


Rate this content
Log in