गलत कदम उठाऊंगा नहीं
गलत कदम उठाऊंगा नहीं
कभी कोई पूछे अहमियत मुझसे मेरी जिंदगी की,
तो मैं अपने अपनो से बढ़कर कुछ बताऊंगा नहींं,
कहता हूं मैं आज भी और कहूंगा कल भी ,
जिंदगी मे जितनी चाहे मुसीबतें आए आने दो,
मैं कभी घबरा कर कोई गलत कदम उठाऊंगा नहीं..
बिना शर्त के जो बेइंतहा मोहब्बत करती है
मुझसे ऐसी एक बहन मेरे घर मे बैठी है,
मैं उस बहन से उसके भाई के प्रति ये प्यार छीन पाऊंगा नहीं,
कहता हूं मैं आज भी और कहूंगा कल भी ,
जिंदगी मे जितनी चाहे मुसीबतें आए आने दो,
मैं कभी घबरा कर कोई गलत कदम उठाऊंगा नहीं..
अपनी जिंदगी लगा दी मुझे बड़ा करने में,
अब वो मां मेरे कामयाब होने की उम्मीद मे बैठी है,
मैं उस मां से वो उम्मीद छीन पाऊंगा नहीं,
कहता हूं मैं आज भी और कहूंगा कल भी ,
जिंदगी मे जितनी चाहे मुसीबतें आए आने दो,
मैं कभी घबरा कर कोई गलत कदम उठाऊंगा नहीं..
मेरे अच्छे बुरे मेरे हर फैसले मे मेरे साथ है,
मेरे सर पे अभी मेरे पापा का हाथ है,
और जिन्होंने लूटा दी सारी जिंदगी अपनी मेरी जिंदगी बनाने मे,
अब उनके आराम करने की बारी आई है
तो मैं उनसे वो पल छीन पाऊंगा नहीं,
कहता हूं मैं आज भी और कहूंगा कल भी ,
जिंदगी मे जितनी चाहे मुसीबतें आए आने दो,
मैं कभी घबरा कर कोई गलत कदम उठाऊंगा नहीं..
घर से निकला तो दोस्तो से भाईयो जैसा प्यार मिला,
दोस्तो की दोस्ती मे एक नया परिवार मिला,
मैं उन दोस्तो से उनका ये दोस्त छीन पाऊंगा नहीं,
कहता हूं मैं आज भी और कहूंगा कल भी,
जिंदगी मे जितनी चाहे मुसीबतें आए आने दो,
मैं कभी घबरा कर कोई गलत कदम उठाऊंगा नहीं..
