STORYMIRROR

Rayna Rathod

Others Children

3  

Rayna Rathod

Others Children

गीली करने वाली बारिश

गीली करने वाली बारिश

1 min
309

बारिश गिरती टप-टप-टप, 

मैं खेलती छापा-छप-छपl 

सारी सड़कें गीली है, 

‘आओ माँ’ बोलती मैंl 


ऐसा लगता बाढ़ आएगी, 

सुंदर खुशबु लाएगीl 

सब छतरी लेकर चलते, 

मेरे दोस्त मुझसे मिलतेl 


मुझे इंद्रधनुष दिखता, 

कवि कविता बारिश पर लिखताl 

मैं वह कवि हूँ, 

मुझे यह कविता लिखने मैं मज़ा आयाl 


Rate this content
Log in